दुद्धी में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
दुद्धी।
दुद्धी रविवार, 11 जनवरी 2026 को सोनभद्र जनपद के मलदेवा स्थित विरांगना रानी दुर्गावती स्मारक में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी (गो.ग.पा.) के तत्वावधान में हाईकमान के आदेश पर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक की शुरुआत दुद्धी विधानसभा के वर्तमान विधायक स्वर्गीय विजय सिंह गोंड जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोकसभा के साथ हुई।बैठक में संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान जी.एस.यू. (GSU) के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष जयमंगल सिंह उरेती द्वारा गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के मूल उद्देश्यों से अलग कार्यक्रम आयोजित करने तथा पार्टी के विरुद्ध मुहिम चलाने के आरोप लगाए गए। इन आरोपों के आधार पर प्रदेश महासचिव रमा शंकर पोया (गो.ग.पा.) द्वारा सर्वसम्मति से जी.एस.यू. की प्रदेश एवं जिला इकाई की समस्त कोर कमेटी को भंग करने की घोषणा की गई।बैठक में स्पष्ट किया गया कि पार्टी का संगठन पार्टी के सहयोग और मजबूती के लिए गठित किया जाता है, किंतु जयमंगल सिंह उरेती द्वारा बार-बार पार्टी से अलग गतिविधियां संचालित की जाती रही हैं। साथ ही यह चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति जी.एस.यू. के नाम पर कोई कार्यक्रम या कदम उठाता है, तो गोड़वाना गणतंत्र पार्टी की जिला इकाई द्वारा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस बैठक में प्रमुख रूप से रामनरेश पोया (जिलाध्यक्ष, गो.ग.पा. सोनभद्र),एडवोकेट सुखदेव सिंह गोंड (दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष),हीरालाल मरपची (जिला महासचिव),अवधेश सिंह गोंड,अमर सिंह मरकाम (जिलाध्यक्ष, युवा मोर्चा),प्रमिला अरमो (महिला मोर्चा, जिला सचिव),दया शंकर सिंह कोरचो (दुद्धी विधानसभा प्रभारी),कमलेश पोया (विधानसभा अध्यक्ष, ओबरा),दुनियर सिंह कोरचो,राम रतन केराम (मीडिया प्रभारी),राम सिंह कमरो (ब्लॉक अध्यक्ष, बभनी),राम चरितर नेताम (जिला संगठन मंत्री) सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
