भारती इंटर कॉलेज में कुप्रबंधन व शिक्षक स्थानांतरण पर अभिभावकों का विरोध, राज्य मंत्री-DM व भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
विंढमगंज। भारती इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षकों के मनमाने स्थानांतरण, जर्जर भवन और लगातार बढ़ते कुप्रबंधन को लेकर अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने कड़ा विरोध जताया। गुरुवार को प्रतिनिधि मंडल ने राज्य मंत्री संजीव गोंड, जिलाधिकारी सोनभद्र और जिला विद्यालय निरीक्षक (Dios) को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की।ज्ञापन में अंग्रेजी व गणित शिक्षक के स्थानांतरण की जांच, रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति, जर्जर भवन के पुनर्निर्माण, विद्यालय की भूमि की सुरक्षा, प्रबंध समिति की कार्यप्रणाली की जांच तथा कॉलेज को राजकीय दर्जा देने की मांग की गई।प्रतिनिधि मंडल में सुरेन्द्र पासवान, ओपी यादव, अजय गुप्ता, ओम रावत, संजय गुप्ता, लवकुश चंद्रवंशी, लक्ष्मण, राकेश पासवान, मनीष मद्धेशिया, उपेंद्र पासवान, अभिषेक प्रताप सिंह एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी शामिल रहे। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस बीच जिला विद्यालय निरीक्षक (Dios) ने आश्वासन दिया कि 12 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 11 बजे मैं स्वयं भारती इंटर कॉलेज में बैठक कर समस्याओं के समाधान का प्रयास करूंगा।
