मोटरसाइकिल दुर्घटना में किशोर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा ग्राम पंचायत अंतर्गत बरवाहीखोली में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर महुआ के पेड़ से टकरा गई, जिससे एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों किशोर एक ही मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे बरवाहीखोली पानी टंकी के पास पहुंचे, तभी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे महुआ के पेड़ से जा टकराई। हादसे में सुरेश पुत्र कृष्णा (उम्र लगभग 14 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।वहीं विजय पुत्र जवाहीर (15 वर्ष) एवं शेषमणि पुत्र अजय चेरो (16 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे से गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
