विंढमगंज: किशोर बंधे में डूबा, NDRF टीम सुबह करेगी खोज
विंढमगंज (सोनभद्र), 30 नवम्बर। ग्राम केवाल निवासी आशीष कुमार (14 वर्ष), पुत्र प्रेमचंद यादव रविवार शाम लगभग 6:15 बजे गांव के बंधे में डूब गया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।जानकारी के अनुसार आशीष शौच के लिए बंधा की ओर गया था। पानी छूने के उद्देश्य से वह बंधे के पास पहुंचा, तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में गिर गया। डूबते समय उसने चीखकर मदद भी मांगी,
रेस्क्यू के लिए NDRF टीम सुबह पहुंचकर तलाशी अभियान चलाएगी।घटना की खबर फैलते ही आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजन सदमे में हैं और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।घटनास्थल पर स्थिति शांतिपूर्ण है और कानून-व्यवस्था सामान्य बताई जा रही है।
