राष्ट्रीय कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का सोनभद्र आगमन, पाँच सूत्रीय मांगों पर सौंपा गया ज्ञापन
सोनभद्र, 24 नवम्बर 2025। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के आदिवासी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ. विक्रांत भूरिया तथा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उमेश चंद गोंड का सोमवार शाम 8 बजे सोनभद्र आगमन पर हाथीनाला चौराहा में भव्य स्वागत किया गया।स्वागत करने वालों में आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट संतोष सिंह गोंड, समाजसेवी एड. कार्तिक यादव, एड. जितेंद्र पनिका, एड. आशीष कुमार, एड. वीरेंद्र यादव, पूर्व ग्राम प्रधान परसिंह गोंड सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आदिवासी समुदाय से संबंधित पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपा और जिले की समस्याओं पर तत्काल ध्यान देने की अपील की।