झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत, आदिवासी समुदाय में रोष
चोपन, सोनभद्र। परासपानी टोला तेलगुड़वा गांव में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 25 वर्षीय प्रसूता राजकुमारी पत्नी प्रताप गोंड की मौत हो गई। परिजनों ने कथित डॉक्टर सुनील पटेल पर गलत इलाज, झूठा भरोसा देने और समय रहते रेफर न करने का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की है।परिजनों के अनुसार प्रसव पीड़ा बढ़ने पर राजकुमारी को सुनील पटेल के क्लिनिक ले जाया गया, जहाँ उसने कहा कि कोई दिक्कत नहीं, यहीं डिलीवरी करा दूंगा। डॉक्टर ने पानी की बोतल चढ़ाई, कुछ इंजेक्शन लगाए और बार-बार स्थिति सामान्य होने का आश्वासन देता रहा। थोड़ी देर बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने पर उसने बाहर ले जाने को कहा, लेकिन तब तक प्रसूता की मौत हो चुकी थी।परिवार का आरोप है कि मौत की सूचना मिलने पर जब उन्होंने डॉक्टर से सवाल किया तो उसने कहा कि जो होना था हो गया, हल्ला मत करो, मैं सब मैनेज कर दूंगा। इतने में वह क्लिनिक बंद कर फरार हो गया।समुदाय के लोगों ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार बिना योग्यता के इलाज कर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर चुका है। घटना के बाद आदिवासी समुदाय में रोष व्याप्त है। मृतका के पति प्रताप गोंड सहित हीरालाल गोंड, रामलखन गोंड, भगवानदास गोंड, राजकुमार गोंड, पप्पू सिंह गोंड, राजबली गोंड, राहुल सिंह गोंड एवं एडवोकेट संतोष सिंह गोंड ने प्रशासन से आरोपी झोलाछाप डॉक्टर की तत्काल गिरफ्तारी एवं सख्त कार्रवाई की मांग की है।
