प्राचीन शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

oplus_2097154

प्राचीन शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

मेडिकल जांच कराते हुए

विंढमगंज (सोनभद्र)।
मुडीसेमर गांव में शनिवार की शाम प्राचीन शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश उर्फ जय मौर्या (पुत्र वासुदेव कुशवाहा) पर धारदार हथियार, रॉड और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल अध्यक्ष को ग्रामीणों ने बचाया।
1 अक्टूबर को दुर्गा पूजा कार्यक्रम के दौरान रहीस, नसीर पुत्रगण सुलेमान तथा अरमान पुत्र सादिक, निवासी सलैयाडीह, ने मंदिर परिसर में विवाद खड़ा किया था। उस समय अध्यक्ष ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था। आरोप है कि जाते-जाते इन लोगों ने अध्यक्ष को देख लेने की धमकी दी थी।इसी रंजिश के चलते 4 अक्टूबर को शाम लगभग 5 बजे सलैयाडीह-कोन मोड़ स्थित मनोज कुमार चाउमिन की दुकान के सामने आरोपी रहीस, नसीर और अरमान अपने 4–5 अज्ञात साथियों के साथ पहुंचे और समिति अध्यक्ष पर हमला बोल दिया।नितेश पासवान व मुकेश कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर पीड़ित की जान बचाई।
धार्मिक भावनाएं भी आहत पीड़ित जयप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि हमले में उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। हमलावर जाते-जाते समिति सदस्यों को जान से मारने व उठवा लेने की धमकी दिया घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रवण गोंड, मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी, संजू तिवारी, मनोज पटेल,सरजू यादव ,बनवारी यादव मनिष,विजय पासवान,सहित कई लोग थाने पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
थाना प्रभारी ने बताया कि FIR संख्या 0128/2025 दर्ज की गई है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराएँ – 110, 115(2), 191(2), 191(3), 299, 351(3), 352 और 333 अन्य धारा के तहत मामला दर्ज हुआ है।पुलिस के अनुसार, दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि अन्य की तलाश में दबिश जारी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version