विश्वकर्मा जयंती पर पी.डब्ल्यू.आई. परिसर में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम
विंढमगंज/सोनभद्र।

रेलवे स्टेशन स्थित पी.डब्ल्यू.आई. कार्यालय परिसर में मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्वान पंडितों द्वारा पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता पी.डब्ल्यू.आई. विजय कुमार सिन्हा ने की। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष काशी राम, सचिव कृष्ण मोहन पासवान, व्यवस्थापक संतोष कुमार, जितेंद्र चौधरी, मंदीप, दीपक, पंकज, गोपाल, कपिल मेठ सहित दर्जनों रेलकर्मी उपस्थित रहे।पूरे परिसर को झालरों, रंग-बिरंगी रोशनियों और पानी के फुहारों से सजाया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय और आकर्षक नजर आया। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे और बने सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें खिंचवाईं। अंत में श्रद्धालुओं व उपस्थित लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया।