हरितालिका तीज पर उमड़ी आस्था, सुहागिनों ने मांगी पति की लंबी आयु

OM PRAKASH RAWAT
oplus_2

हरितालिका तीज पर उमड़ी आस्था, सुहागिनों ने मांगी पति की लंबी आयु

Om Prakash Rawat wyndhamganj 

विंढमगंज (सोनभद्र)। हरितालिका तीज के अवसर पर विंढमगंज क्षेत्र में सुहागिनों ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ व्रत रखा और अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। मंगलवार सुबह से ही क्षेत्र की महिलाएं विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना करती रहीं।काली मंदिर में श्रद्धालुओं की खास भीड़ रही। यहां सैकड़ों महिलाओं ने पूजा की। इस दौरान पुजारी मनोज तिवारी ने तीज व्रत के महत्व को बताते हुए कहा कि यह व्रत पति की लंबी आयु और वैवाहिक सुख-समृद्धि के लिए किया जाता है। महिलाएं निर्जला व्रत रख भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करती हैं।मंदिर परिसर में दिनभर भक्ति गीतों और धार्मिक माहौल का दृश्य देखने को मिला।

महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजीं, हाथों में मेहंदी और मांग में सिंदूर सजाए अपने सुहाग की रक्षा के लिए प्रार्थना करती नजर आईं। इस मौके पर मां काली दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रवेश गुप्ता उर्फ बीए , सहायक पुजारी राजू रंजन तिवारी सहित समिति के लोग मौजूद थे।
Share This Article
Leave a comment