भिसुर में पानी से घिरे विस्थापन प्रभावित परिवार, राहत पैकेज का इंतजार जारी

OM PRAKASH RAWAT

भिसुर में पानी से घिरे विस्थापन प्रभावित परिवार, राहत पैकेज का इंतजार जारी

दुद्धी। सोनभद्र जिले के भिसुर ग्राम के तीन विस्थापन प्रभावित परिवार इन दिनों गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। लगातार पानी से घिरे घरों में रहने को मजबूर ये परिवार अब खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिता रहे हैं।प्रभावितों में राजेंद्र खरवार पुत्र हरि नारायण, भगवान दास पुत्र हरि नारायण और शिवकुमार पुत्र बुधन शामिल हैं। इन परिवारों के नाम विस्थापन सूची में दर्ज हैं, लेकिन अब तक इन्हें विस्थापन पैकेज नहीं मिल पाया है।परिजनों का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। लगातार चक्कर लगाने से थककर अब ये परिवार घरों में पानी से घिरे होने के बावजूद मजबूरी में वहीं डटे हुए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो इन परिवारों की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।

Share This Article
Leave a comment