हनुमान मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद छट्ठी धूमधाम से मनाई गई

विंढमगंज थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर (महावीर मंदिर)गुरुवार की रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के बाद हनुमान मंदिर में छट्ठी का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को झालर बती से सजाया गया था मंदिर में विधिवत पूजन-अर्चन हुआ। हनुमान मंदिर के पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी ने भगवान के छट्ठी उत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला।भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं महिलाओं ने ढोलक की थाप पर सोहर गीत गाकर माहौल भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे।