विंढमगंज में यूरिया खाद को लेकर किसानों का हंगामा
विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह बहु-उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लि. (लैम्पस) परिसर के पास सोमवार को सैकड़ों किसानों ने यूरिया खाद की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि कल ही एक ट्रक खाद आया था, लेकिन उसका वितरण नहीं किया जा रहा है।सुबह से बड़ी संख्या में किसान लैम्पस के सामने खाद वितरण की प्रतीक्षा कर रहे थे। वहीं, सलैयाडीह की दोनों दुकानें बंद होने से किसानों में नाराज़गी बढ़ गई और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी।किसान पप्पू गुप्ता ने बताया कि “सैकड़ों किसान सुबह से बैठे हैं, लेकिन लैम्पस के सचिव नदारद हैं। उनका मोबाइल भी बंद है। कई महिलाएं घर से किलोमीटरों दूर से आई हैं, लेकिन खाली हाथ लौट रही हैं। अगर खाद नहीं मिला तो फसल का उत्पादन प्रभावित होगा। शाहूकार से कर्ज लिया है, ऐसे में समय पर भुगतान करना मुश्किल हो जाएगा।”किसानों का कहना है कि यह समस्या किसी एक की नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के किसानों की है। उन्हें समय पर और स्पष्ट जानकारी क्यों नहीं दी जाती, यह समझ से परे है। किसान नेताओं ने सवाल उठाया कि “हम सभी वोट देकर सरकार बनाते हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि भी किसानों का दर्द नहीं समझते।”इधर, सलैयाडीह लैम्पस के सचिव दिपनारायण यादव ने मोबाइल पर बातचीत में कहा कि “खाद ट्रक से आया है और बड़ी संख्या में किसान लाइन में लगे हैं। इससे भगदड़ की स्थिति बन सकती है। हमने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है और प्रशासन की मौजूदगी में ही खाद का वितरण किया जाएगा।”