वर्षों से चला आ रहा रास्ते का विवाद खत्म

ग्रामीण परेशान

वर्षों से चला आ रहा रास्ते का विवाद खत्म

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

बैठक करते लोग
ग्रामीण परेशान

वर्षों से चल रहा रास्ते का विवाद हुआ खत्म, सहमति से बनेगी 12 फीट चौड़ी सड़क

 

विंढमगंज (सोनभद्र)।

इसी रास्ते को बनाने को लेकर सहमति

ग्राम मेदनीखाड में वर्षों से रास्ते को लेकर चला आ रहा विवाद आखिरकार समाप्त हो गया। इस रास्ते से प्रतिदिन लगभग 150 लोगों का आना-जाना होता है, लेकिन पक्की सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को खासकर बरसात के दिनों में भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। कीचड़ भरे पगडंडी रास्ते से होकर बच्चों का विद्यालय जाना भी मुश्किल हो जाता था।कई पीढ़ियों से लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, लेकिन आगे के भू-स्वामियों के जमीन न देने की वजह से मामला अटका हुआ था। रविवार को इस विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। शुरुआत में लोगों के बीच सहमति नहीं बन पा रही थी अभी कुछ दिन पहले भी बैठक कर प्रदर्शन किया गया था । अक्सर झगड़े की स्थिति बन जाती थी।लेकिन कुछ बुद्धिजीवियों और समझदार ग्रामीणों के हस्तक्षेप से सभी पक्षों को समझाया गया और अंततः समाधान निकल आया। आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया कि राजकुमार गुप्ता के घर से लेकर मनीजर राम के घर तक लगभग 800 मीटर लंबी एवं 12 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इस पर सभी ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए और सड़क स्वेच्छा से बनवाने का संकल्प लिया।इस मौके पर  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाबू लाल पासवान,पूर्व प्रधान मुन्ना लाल गौतम, रामवृक्ष, मनीजर, कन्हाई, रामकिशुन, रामचन्द्र,लक्ष्मी शंकर गुप्ता, रामकुमार गुप्ता ,मेवालाल गुप्ता ,बसंत गुप्ता ,नरेश गुप्ता,उदय राम नरेश,भरतलाल,रामप्रसाद बसन्त,सुरेंद्र ,लखन,चन्द्रदेव पाल,राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता सुकन साह,सिकेन्दर कुमार मेवालाल गुप्ता, मानदीप राम रमेशकुमार,श्रवण कुमार,उमेश गुप्ता,राजशेखर प्रसाद,संजय कुमार,मानदीप कुमार गुप्ता, अमेश गौतम,बिजय कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अब न केवल आमजन का आवागमन सुगम होगा बल्कि आपात स्थिति में भी यह सड़क जीवनदायिनी साबित होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version