विंढमगंज में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी
विंढमगंज थाना क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की गूंज सुनाई दी। घरों और मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई गईं। श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर व पूजा-पाठ कर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव में भाग लिया।मां काली मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था, वहीं हनुमान मंदिर में झालर लाइट से भव्य रोशनी की गई। विंढमगंज थाना परिसर में भी पुलिसकर्मियों ने धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई। दूर-दराज से आए लोगों ने थाना परिसर की सजावट की जमकर सराहना की। वहीं गायक डॉ कृष्णा तेली अपने पुरे टीम के साथ एक से बढ़ कर एक भक्ति गीतों से लोगों को झूमाते नजर आए घर से दूर रहकर भी पुलिसकर्मियों ने परिवार जैसा माहौल बनाकर त्योहार का आनंद लिया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष शेषनाथ पाल के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मियों ने पूजा-पाठ किया और भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया।