चाइल्डलाइन की तत्परता से रुका विंढमगंज में दो नाबालिगों का विवाह”
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज (सोनभद्र): मां काली मंदिर सलैयाडिह परिसर में बुधवार को दो नाबालिगों की शादी कराई जा रही थी, लेकिन चाइल्डलाइन की त्वरित कार्रवाई से यह विवाह रुक गया।सूत्रों के अनुसार, महुली गांव के किशोर और जुआजोत गांव की किशोरी के बीच प्रेम संबंध था। परिवारों को पता चलने पर उन्होंने चुपचाप मंदिर में विवाह का निर्णय लिया। तय समय पर दोनों पक्ष पहुंचे ही थे कि किसी ने चाइल्डलाइन को सूचना दे दी।चाइल्डलाइन ने तुरंत विंढमगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों नाबालिगों को रेस्क्यू कर थाने लाई और चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया।सुपरवाइजर सत्यम चौरसिया और सुधा गिरी ने बताया कि दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा और मामले की जांच जारी है।