विंढमगंज साधन सहकारी समिति पर किसानों की भीड़, सीमित खाद वितरण से नाराजगी

विंढमगंज साधन सहकारी समिति पर किसानों की भीड़, सीमित खाद वितरण से नाराजगी

 

विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज साधन सहकारी समिति में इन दिनों रोजाना सैकड़ों किसानों की भीड़ उमड़ रही है। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में किसान समिति परिसर में पहुंच रहे हैं। कई समितियों ने आधार और अंगूठा सत्यापन के बाद खाद का वितरण किया, लेकिन प्रति किसान केवल एक बोरी खाद ही दी गई।

अधिक भूमि वाले किसानों में इस सीमित वितरण को लेकर नाराजगी देखी गई। किसानों का कहना है कि मौजूदा सीजन में उन्हें अधिक खाद की आवश्यकता है, लेकिन समिति से सीमित मात्रा में खाद मिलने के कारण उन्हें निजी दुकानों से महंगी खाद खरीदनी पड़ रही है।कई किसानों को समय पर सूचना न मिलने से वे खाद प्राप्त करने से वंचित रह गए। किसान सुरेंद्र ने बताया, “कई दिनों से लैम्पस का चक्कर काट रहा हूं, लेकिन एक बोरी खाद भी नहीं मिली। मजबूरन निजी दुकान से महंगी खाद खरीदनी पड़ी।”किसानों का आरोप है कि प्रशासन खाद की पर्याप्त व्यवस्था नहीं करा रहा है, जिसके चलते उनकी फसल खराब होने का खतरा बढ़ गया है। उनका कहना है कि यदि समय से खेत में खाद न डाली गई, तो पैदावार पर गंभीर असर पड़ेगा।इस संबंध में समिति प्रबंधक ने बताया कि इस बार खाद का आवंटन कम हुआ है, जिसके कारण प्रति किसान केवल एक बोरी ही दी जा रही है। जैसे ही अगला आवंटन आएगा, किसानों को अतिरिक्त खाद उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं स्थानीय प्रशासन का कहना है कि खाद की आपूर्ति बढ़ाने के लिए विभागीय स्तर पर पत्राचार किया जा रहा है और जल्द ही समस्या का समाधान होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version