महावीर मंदिर प्रांगण में हुआ भव्य कुश्ती दंगल, हजारों दर्शक बने साक्षी
विंढमगंज (सोनभद्र)
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी द्वारा विधिवत अखाड़े और महावीर ध्वज की पूजा-अर्चना के साथ की गई। शंखनाद के साथ कुश्ती दंगल का शुभारंभ हुआ, जिसमें क्षेत्रीय व नामी पहलवानों के साथ-साथ नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।दंगल में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। किसी ने विजय हासिल की तो कोई पराजित हुआ, मगर सभी ने खेल भावना का परिचय दिया। विजेता पहलवानों को इनामी राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन नंदकिशोर गुप्ता द्वारा किया गया।आयोजन समिति की ओर से आगंतुक अतिथियों एवं समिति सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। दंगल समापन के बाद श्रद्धालुओं को चना-किशमिश का प्रसाद वितरित किया गया।इस मौके पर बद्रीनाथ केसरी, सोना साधु, राकेश कुमार (सचिव, बार एसोसिएशन), संजीत गुप्ता, मनीष मद्धेशिया, संजय कुशवाहा, कार्तिक चंद्रवंशी, अशोक जायसवाल, विनोद गॉड (जिला उपाध्यक्ष, एससी/एसटी मोर्चा, भाजपा), सोनू कुशवाहा, उपेंद्र पासवान, गुड्डू कुशवाहा, पप्पू पासवान, उदय जायसवाल, अविनाश अग्रवाल, राजेंद्र केसरी सहित हजारों की संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।