बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, युवक की दर्दनाक मौत
विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाकछार में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-39 (रीवा-रांची मार्ग) पर अंबेडकर चौराहा के पास सुबह लगभग 7:00 बजे हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरनाकछार गांव निवासी लालमन यादव (पुत्र ज्ञानी यादव) अपनी बाइक (संख्या: UP 64 BB 4229) से किसी जरूरी कार्य हेतु निकले थे। रास्ते में अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक आम के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लालमन गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को विंढमगंज उप-स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर उसे दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया।
परिजन तत्काल निजी वाहन से युवक को दुद्धी अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. वरूणा निधि ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की असामयिक मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।