फुलवार गांव में बंधी में डूबने से युवक की मौत, प्रशासन ने शुरू की कानूनी कार्यवाही
विंढमगंज, सोनभद्र विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां सुदेश्वर पुत्र रामबृक्ष नामक युवक की बंधी में डूबने से मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुदेश्वर आज बंधी में पानी खोलने के लिए गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह असंतुलित होकर पानी में गिर गया और डूब गया।घटना की सूचना ग्राम प्रधान फुलवार द्वारा प्रशासन को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है।थाना प्रभारी विंढमगंज ने बताया कि घटना में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना से गांव में शोक का माहौल है।