विंढमगंज-कोन मार्ग में सड़क धंसी, बड़ी दुर्घटना का बना खतरा
ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की उठाई मांग
विंढमगंज, सोनभद्र।
विंढमगंज-कोन मुख्य मार्ग पर मिट्टी के कटाव के चलते कई स्थानों पर सड़क धंस गई है, जिससे मार्ग पर यात्रा कर रहे लोगों की जान जोखिम में पड़ गई है। सड़क की यह स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई है।स्थानीय ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से क्षतिग्रस्त सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है। ग्राम प्रधान धरती डोलवा के सुरेंद्र पासवान ने भी इस संबंध में अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सड़क के किनारों से मिट्टी का कटाव इतना बढ़ गया है कि अब सड़क भी धीरे-धीरे ध्वस्त होने लगी है।विंढमगंज-कोन मार्ग पर रोजाना सैकड़ों बसों और अन्य भारी वाहनों का आवागमन होता है, जिससे खतरा और भी बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन इस मार्ग पर छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं, लेकिन अब सड़क के धंसने से स्थिति और भी भयावह हो गई है। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे।