पांच एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आने से क्षेत्र की विधुत बहाली बंद
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज सोनभद्र घिवही 33/11 विद्युत सब स्टेशन के स्विच यार्ड में लगा पांच एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आने से क्षेत्र के गांवों की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई। 24 घंटे से विंढमगंज क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नहीं होने से विधुत उपभोक्ता काफी परेशान हैं उसम भरी गर्मी में विधुत सप्लाई बंद होने से लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है।विकास जायसवाल ने कहां कि विंढमगंज में विधुत व्यवस्था बहुत ही खराब है थोड़ी सी बारिश हो तो विद्युत गायब कभी 33 फेल तो कभी खंबा,तार ,इंसुलेटर टुट जाता है स्थाई सुधार नहीं हो पा रहा है आज 24 घंटा हो गया है विधुत सप्लाई बंद है । वहीं बिजली विभाग पांच एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर में आई तकनीकी खामी की जायज लेने एसडीओ तीर्थ राज कुमार दुद्धी से आए हैं और बताया कि जब तक ट्रांसफार्मर की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक विंढमगंज क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाएगी। अधिकारियों द्वारा खराबी को ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है, और बिजली आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करने की पूरी कोशिश की जा रही है।