एस.एम.सी.अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान की हुई शुरुआत

एस.एम.सी.अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान की हुई शुरुआत

Om prakash Rawat

विकासखण्ड दुद्धी के कम्पोजिट विद्यालय बुटवेढवा विंढमगंज में आज स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान एस०एम०सी० अध्यक्ष राकेश कुमार व प्रधानाध्यापक राज कमल यादव ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर शुरुआत की। विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों ने सेवित क्षेत्र पटेल चौराहा, रामलीला ग्राउंड, आदर्शनगर ,शिवमन्दिर चौराहा, मुस्लिम बस्ती व कहारी मुहल्ला आदि क्षेत्रों में रैली निकाल अभिभावकों को विद्यालयों में प्रवेश एवं उपस्थिति हेतु प्रेरित किया

इस दौरान बच्चों ने । नामांकन बढ़ाने के लिए विभिन्न नारे एक भी बच्चा छुटा, संकल्प हमार टूटा, हम भी स्कूल जाएंगे, मम्मी-पापा – पापा का मान बढ़ाएंगे, हम बच्चों का नारा है शिक्षा अधिकार हमारा है। आदि नारे लगाए इसी के साथ संचारी रोग नियंत्रण हेतु भी बच्चों ने नारे “संचारी रोग भगाना है, स्वच्छता को अपनाना है” स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को हराना है। लगाएं। प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी दुद्धी प्रेम शंकर राम के मार्ग निर्देशन में आज रैली निकाली गई। जिसमें 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को स्कूल में नामांकित कराने के साथ-साथ रोज बच्चों को स्कूल भेजना हर अभिभावक का दायित्व होना चाहिए। तभी बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। विद्यालय में जो भी बच्चे नामांकन से छुटे हैं उन्हें प्रवेश दिलायें ताकि समय से उन्हें पाठ्य पुस्तकें तथा डी०बी०टी० का लाभ दिलाया जा सके। इस अवसर पर अनुराग तिवारी अंजू रानी, श्वेता जयसवाल, पदमावती देवी, चंचला गुप्ता व अभिभावक उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version