करंट की चपेट में आने से दो दुधारू गाय की मौके पर मौत 

oplus_2

करंट की चपेट में आने से दो दुधारू गाय की मौके पर मौत

विंढमगंज थाना क्षेत्र के मुडीसेमर गांव में करंट की चपेट में आने से दो गाय की मौके पर ही मौत हो गई। पशुपालकों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को देते हुए मुआवजे की मांग की है। वहीं बिजली विभाग की इस लापरवाही के कारण संबंधित लोगों में आक्रोश

मुडीसेमर गांव निवासी रामविलास यादव और ठग्गू यादव मवेशियों को लेकर खेतों में चराते हुए घर वापस ला रहे थे कि ।पहले से विद्युत पोल सहित तार खेत में गिरा पड़ा था दर्जनों गाय को लेकर पशुपालक जा रहे थे की दो गाय विधुत की चपेट में आ गए । पशुपालकों ने लाठी से तार को मार कर अन्य मवेशियों को किसी तरह बचाया। घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटना की सूचना 112 पुलिस और विधुत विभाग को दिया देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि विभाग के कर्मचारी उपेंद्र कुशवाहा को तार गिरने की सूचना दी गई थी पर इनकी लापरवाही से दो गाय मर गई इंसान की भी मौत हो सकती थी पशुपालकों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव ने बताया की चार दिन पूर्व उपेंद्र संविदाकर्मियों को बताया था तो वो आकर देखा भी था और बताया की इस में करंट नहीं है। कुछ नहीं होगा लेकिन आज घटना घट गई कहीं न कहीं विधुतकर्मी की लापरवाही है अगर तार को खंबे से काट कर अलग कर देते तो दूधारू गाय की जान न जाती । ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर कठोर कानून कार्यवाही हो। मौके पर 112 डायल पुलिस पहुंच कर जांच कर रही थी।वहीं संजय लाइन मेन ने बताया की यह तार जो डेथ था इसे कई महीने पहले ही निष्क्रिय कर दिया गया था अब कैसे लाइन आया यह जांच का विषय है। मौके पर सरजू यादव ,घनश्याम यादव, कमलेश, नंदकिशोर,शिवदास,राम कुमार, बृज किशोर ,राजेश,शिवकुमार पासवान,नरेश , शिवकुमार,नरेश, असर्फी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version