धूमधाम से मना कम्पोजिट विद्यालय विंढमगंज में आठवाँ वार्षिकोत्सव

धूमधाम से मना कम्पोजिट विद्यालय विंढमगंज में आठवाँ वार्षिकोत्सव

ओम रावत विंढमगंज 

मंच संचालन करते प्रधानाचार्य राजकमल यादव

विंढमगंज थाना क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय बुटवेढवा दुद्धी सोनभद्र में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन धूमधाम से किया गया समारोह में बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान अतिथियों द्वारा विद्यालय के उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेधा प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षा से पाँच-पाँच मेधावी बच्चों को विशेष पुरस्कार दिया गया। जिसमे महक, हर्ष, अजित, सूरज, अंश, कार्तिक, कोमल, आर्या, प्रिन्स, इसानी प्रवीन, राजा बाबू व शिवानी इत्यादि साम्मिलत रहे।

कार्यक्रम के अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है। बच्चों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होत है। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विंढमगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव तथा ग्राम प्रधान तारा देवी व विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय में नियमित आ रहे तथा सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों के अभिभावको तथा विद्यालय में प्रतिदिन भोजन बनाने वाली रसोइया माता को भी इस अवसर पर उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए शिक्षकों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। आगामी माह में स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम प्रारम्भ किया जाना है जिसके लिए नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत व उत्साह वर्धन कर शिक्षण सामग्री वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा महक कुमारी व उज्मा प्रवीन तथा प्रधानाध्यापक राजकमल यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अंजूरानी, श्वेता जायसवाल, शालिनी कुमारी, अनुराग तिवारी, पद्‌मावती देवी’ सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक व बच्चे विशिष्ट अतिथि एआरपी मनोज जायसवाल, ऋषि नारायण, शिक्षिका सीता मैडम, धनेश्वरी देवी, राहुल रंजन, कमलेश,मनोज गुप्ता मनोज यादव, प्रविण द्विवेदी,एस एम सी अध्यक्ष राकेश केशरी, प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता,ओम प्रकाश रावत, नंदकिशोर गुप्ता  छात्र छात्राओं सहित अभिभावक संग अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version