आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच किया गया, स्वेटर का वितरण 

OM PRAKASH RAWAT

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच किया गया, स्वेटर का वितरण 

 

रामानन्द प्रजापति/सगमा

सगमा प्रखण्ड क्षेत्र के सोनडीहा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। स्वेटर वितरण में आंगनबाड़ी सेविका उर्मिला देवी व वार्ड सदस्य रामानन्द प्रजापति कि उपस्थिति में दर्जनों बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया। इस दौरान वार्ड सदस्य रामानन्द प्रजापति ने बताया कि आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया, 

सरकार बच्चों की भलाई के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। ताकि सभी बच्चे नियमित रूप से आंगनबाड़ी में आवे और पढ़ाई में ध्यान दें साथ में साफ सफाई तथा स्वेटर अवश्य पहन कर आवे। वहीं सेविका उर्मिला देवी ने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक थी। इससे बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी। इधर स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी का नज़ारा दिखा गया। वहीं अभिभावकों ने भी सरकार और विभाग का आभार प्रकट किया इस मौके मौके पर आंगनबाड़ी के छोटे-छोटे बच्चे एवं बच्चियों सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment