कक्षा 8 की छात्रा महक बनी प्रधानाध्यापिका

कक्षा 8 की छात्रा महक बनी प्रधानाध्यापिका

विंढमगंज विकास खंड दुद्धी के कम्पोजिट विद्यालय वुटवेढवा में एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनी । शासन के मंशा के अनुरुप महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत महिलाओ एवं बालिकाओं को संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुँचने की प्रेरणा व दायित्वों का निर्वहन करने हेतु जागरुकता लाने के क्रम में कम्पोजिट विद्यालय विण्ढमगंज की कक्षा 8 की मेधावी छात्रा महक कुमारी पुत्री शम्भुनाथ को आज सांकेतिक रूप में एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनाया गया । उनके कार्यों में सह‌योग करने के लिए छात्रा प्रिया कुमारी, काजल, अंशिका, सनम, अनम, आयुषी, व रागनी को शिक्षिका के रूप में कार्य करने का अवसर दिया गया। प्रधानाध्यापिका बनी महक ने कार्यभार सम्भालते हुए बताया कि मैं पढ़ लिख कर प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहती हूँ। प्रधानाध्यापक राजकमल ने इस अवसर पर विद्यालय संचालन के सम्बन्ध में छात्राओं को आवश्यक जानकारी से अवगत कराया। छात्राओ ने प्रार्थनासभा, छात्रउपस्थिति एवं शिक्षण कार्य आदि दायित्वों को निभाया । इस अवसर पर अंजूरानी, संगीता पद‌मावती देवी तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version