कहीं गिरा पेड़, तो कहीं गिरे कच्चे मकान,जल जमाव से हो रही परेशान
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज
विंढमगंज सोनभद्र लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कच्चे मकान ढहे मक्के की फसलें भी हुई बर्बाद विंढमगंज क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही मुसला धार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से कई लोंगो के कच्चे घर ढह गए हैं। वहीं बिजली के पोल और कई स्थानों पर पेड़ गिरने से रास्ता बाधित और बिजली आपूर्ति ठप हो चुका है।लगातार बारिश होने से लोग घरों में दुबके रहे। सोमवार को लगने वाले सप्ताहिक बाजार में सन्नाटा पसरा रहा था। जरूरत पर ही लोग मुश्किल से घर से निकल रहे हैं। वहीं बारिश से रात्रि को मुडीसेमर पंचायत निवासी दानी कुशवाहा पुत्र जोगी