झारखंड धुरकी अवैध बालू, एवं अवैध गिट्टी लोड परिवहन करते धराया
धुरकी पुलिस एवं जिला खनन पदाधिकारी ने चलाया अवैध बालू पर छापामारी अभियान माफियाओं में हड़कंप
धुरकी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार एवं जिला खनन पदाधिकारी, गढ़वा के नेतृत्व में इन दिनों अवैध बालू पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान ग्राम खुटिया चौराहा के पास परस्पनी खुर्द के रास्ते के बगल में एक महुआ पेड़ के नीचे अवैध बालू का किए गए भंडारण के विरुद्ध छापामारी किया गया जिसमें करीब 4000 सीएफटी अवैध बालू को जप्त किया गया तथा एकराम खान पिता स्वर्गीय सकुर खान, ग्राम खूंटियां के विरुद्ध धुरकी थाना कांड संख्या 101/24 जप्त किया गया उसी क्रम में धुरकी अंबाखोरिया के रास्ते में एक अवैध गिट्टी लोड ट्रैक्टर को भी जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा धुरकी थाना को सुपुर्द किया गया। धुरकी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने कहा की पुलिस अधीक्षक, गढ़वा के निर्देशानुसार धुरकी पुलिस थाना क्षेत्र में लगातार छापामारी कर रही है। अवैध बालू का कारोबार किसी भी कीमत में होने नही दिया जायेगा तथा अवैध बालू कारोबार में संलिप्त कारोबारी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इधर धुरकी पुलिस के द्वारा इस तरह की लगातार छापामारी से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप है।