परीक्षा में पास करवाने व नौकरी दिलवाने के नाम पर मेडिकल स्टोर संचालक से 14 लाख़ ठगी ,4 के खिलाफ मामला दर्ज

परीक्षा में पास करवाने व नौकरी दिलवाने के नाम पर मेडिकल स्टोर संचालक से 14 लाख़ ठगी ,4 के खिलाफ मामला दर्ज

उपेन्द्र कुमार तिवारी दुद्धी सोनभद्र 

दुद्धी| स्थानीय कस्बा निवासी मेडिकल स्टोर के संचालक शमीम अंसारी ने अपनी एमबीबीएस बेटी को एफएमजीई की परीक्षा पास कराने लिए कथित बिचौलियों के झांसे में आकर 24 लाख़ में परीक्षा पास कराने के लिए जुगाड़ लगाया था और कई बार मे 14 लाख़ की रकम भी बिचौलियों को दे डाले ,बेटी परीक्षा में फेल हो गयी तो उन्हें ठगी का आभास हुआ ,पीड़ित ने कथित लोगों से दिए गए रकम की मांग की तो वे पैसा वापस ना कर धमका रहे है ,अब पीड़ित पिता ने सोनभद्र शिकायत प्रकोष्ठ के माध्यम से पुलिस से फरियाद लगाई है | पुलिस ने मामले में 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है |

शिकायतकर्ता शमीम अंसारी पुत्र स्वर्गीय सईद अंसारी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि परीक्षा पास कराने व नौकरी दिलाने के नाम उन से 14 लाख़ की ठगी हुई है|आगे कहा है कि उनकी पुत्री एनम अंसारी ने 2021 में आर्मेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर मौजूदा समय मे फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) की तैयारी कर रही है ,पुत्री द्वारा तीन बार उक्त परीक्षा में फेल हो जाने के बाद स्कूल में उसका जूनियर रह चुका रेनुकूट निवासी आयुष पाठक निवासी महिला मंडल स्कूल के पास रेनुकूट ,द्वारा एनबीई आफिस में अपना जुगाड़ बताकर पैसा देकर एफएमजीई परीक्षा पास कराने व नौकरी दिलाने की पेशकश की गई|शमीम अंसारी व उनकी बेटी को कई बार फोन करने के बाद अपने सहयोगी अंकित कुमार पांडेय निवासी मूर्धवा नियर हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग ,हेमंत शर्मा व एक युवती दिव्या मिश्रा से मिलवाया|उक्त चारो लोगों द्वारा जालसाजी के तमाम हथकंडे व एग्जाम पास कराने व नौकरी दिलाने का झूठा व कुचक्र भरा प्रलोभन देकर 24 लाख़ रुपये में उक्त परीक्षा को पास कराने का आश्वाशन दिया गया|पीड़ित शमीम अंसारी ने अपने रिश्तेदारों से पैसा लेकर टोकन मनी के नाम पर अंकित को 1 अगस्त 2023 को डेढ़ लाख रुपये नकद व 2 अगस्त को एसबीआई खाते में डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर किया| लगभग एक माह बाद 10 सितंबर 2023 को हेमंत शर्मा द्वारा अंकित पांडेय के मार्फ़त ,दिनेश नाम के व्यक्ति का चेक बतौर जमानत देते हुए काम ना होने की दशा में अपना पैसा निकाल लेने की बात कही गई|इसी बीच चारो द्वारा काम प्रगति पर होने का हवाला देकर 29 अगस्त 2023 को उनकी बेटी से 50-50 रुपये गूगल पे दो बार मे लिए गए|उक्त चारों द्वारा 3 अक्टूबर को उक्त परीक्षा में पास होने का फर्जी मेल भेजकर पुत्री को काम हो जाने का बधाई देते हुए एक दो दिन में पासिंग सर्टिफिकेट देने की बात कही गई|ओटीपी मांगने के साथ तयशुदा पैसे में ऑफिस में देने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की गई और 3 अक्टूबर को शमीम अंसारी से 9 लाख़ अरुण मेडिकोज ब्रांच नागौर के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में ,50 हजार गूगल पे से पूजा बाई के खाते में ,वहीं 50 हजार रुपये उनकी पुत्री द्वारा गूगल पे से अमित कुमार को दिया गया|एग्जाम में पुनः फेल होने पर शमीम अंसारी द्वारा उक्त लोंगो से पैसे की मांग की गई तो 18 मार्च 2024 को दिव्या मिश्रा द्वारा दो बार मे उनकी पुत्री को 25-25 रुपये कुल 50 हजार रुपये वापस किया गया|इसके बाद अनगिनत वादे व झूठा आश्वाशन दिया जाने लगा |मुकदमा दर्ज कराने की बात पर उक्त चारो द्वारा पुत्री को अमर्यादित टिपण्णी किया जाने लगा ,|साथ ही ना मानने की दशा में 2 लाख देकर शूटर से हत्या करा देने की धमकी भी दी गई| जालसाजों को उधार पैसे लेकर देने व रिश्तेदारों द्वारा तकादा किये जाने से पीड़ित व उनकी पुत्री मानसिक रूप से परेशान है | पुलिस ने मामले में आयुष पाठक पुत्र अज्ञात निवासी महिला मंडल के पास रेनुकूट ,अंकित कुमार पांडेय पुत्र संजय पांडेय ,मूर्धवा नियर हाईटेक रेलवे क्रोसिंग ,हेमंत शर्मा पुत्र अज्ञात निवासी दुद्धी ,दिव्या मिश्रा पुत्री अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 ,419 ,420 ,504 ,506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है|

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version