15 दिनों से टूट कर लटक रहा धारा प्रवाह एलटी तार, हो सकती बड़ी दुर्घटना, जिम्मेदार कोन, 

OM PRAKASH RAWAT

15 दिनों से टूट कर लटक रहा धारा प्रवाह एलटी तार, हो सकती बड़ी दुर्घटना, जिम्मेदार कोन,

(दुद्धी सोनभद्र) विकासखंड के क्षेत्रीय गांव पिपरडीह ग्राम प्रधान ममता देवी के घर के पास लगे विद्युत पोल से राम सिंह के घर की ओर सभी घरों मे एलटी तार टूट जाने की वजह से इनके दैनिक कार्यों में विद्युत संबंधित कार्य नहीं हो पा रहे हैं।जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, ग्रामीणों ने कहा कि जहां हिंदू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण पावन पर्व चैत्र नवरात्रि व रामनवमी चल रहा है ।और गांव में लगभग सभी के घरों में देवी मां की पूजा बड़े ही धूमधाम से की जाती है ,विद्युत आपूर्ति नहीं होने से हम सभी ग्रामीण बहुत दिनों से परेशान है। प्रधान के घर के पास लगे विधुत पोल मे तार टूट कर लटकने से लगभग 15 दिनों से विद्युत आपूर्ति नही हो पा रही और हम सभी ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है । इस समस्या के संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा संबंधित जेई व विद्युत कर्मी को सूचना भी दी गई। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। विद्युत की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने आज विरोध प्रदर्शन कर टूटे हुए तार को जोड़ने एवम विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग लिया है। समस्या को लेकर संबंधित जेई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी इसकी जानकारी मुझे नहीं है। मैं पता लगवाता हूं। इस मौके पर राम सिंह, तेजबली ,दयाशंकर विनोद, गोपाल ,मोहन, दिल बस ,किस्मत देवी, अनीता कमला देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment