समाजसेवी दिपक जायसवाल की सराहनीय कार्य की चर्चा

OM PRAKASH RAWAT
oplus_8388610

समाजसेवी दिपक जायसवाल की सराहनीय कार्य की चर्चा

oplus_8388610
oplus_8388610

कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा पंचायत टोला नेरुवादामर के समाजसेवी दिपक जायसवाल ने महाकुंभ में अपनी तरफ से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को बस से ले जाकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करवाया। नेरूवादामर से 3 बस से सैकड़ों स्नानार्थियों को लेकर प्रयागराज गए । बस में महिलाएं, बुजुर्ग उत्साहित होकर हर-हर गंगे, हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए प्रस्थान किए थे दिपक ने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति को जागृत रखने के लिए समाज के हर सक्षम व्यक्ति को धार्मिक एवं सामाजिक कार्य अवश्य करना चाहिए। वापस आकर माघ पूर्णिमा के अवसर अपने आवास में कथा पुजा अर्चना कर भव्य भंडारे का आयोजन किया जिसमें पांच हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद भोजन रूप पाया इस कार्य से क्षेत्र में उत्साह है मौके पर क्षेत्र के गणमान्य सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment