कोलिंनडुबा में कलश यात्रा में उमड़ी भीड़ 

OM PRAKASH RAWAT

कोलिंनडुबा में कलश यात्रा में उमड़ी भीड़

विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलिंनडूबा में नवरात्रि के पावन पर्व पर आज सप्तमी तिथि के दिन ग्राम प्रधान यदुनाथ यादव के नेतृत्व में दुर्गा चौक से स्थानीय सैकड़ो महिला पुरुषों का जत्था सर पर कलश लेकर दुर्गा चौक से डिहवार बाबा, गांव का भ्रमण करते हुए मालिया नदी शिव मंदिर के पास से जल भरकर पुनः वापस हुए इस दौरान ध्वनी विस्तारक यंत्र पर मां दुर्गा का गीत बज रहा था लोग माता रानी की जय, मां दुर्गे की जय, शेरावाली की जय के नारे लगा रहे थे पूरे कार्यक्रम को संचालित करने के लिए न्यू फाइव स्टार क्लब सोसायटी के अध्यक्ष यदुनाथ यादव, कोषाध्यक्ष शिवकुमार, दयाशंकर कुशवाहा, अजय भारती, नीरज यादव रामनरेश यादव शिवनारायण यादव राकेश यादव सुमित यादव उमेश यादव मनीष प्रजापति आदि लगे हुए थे।

Share This Article
Leave a comment