कोलिंनडुबा में कलश यात्रा में उमड़ी भीड़
विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलिंनडूबा में नवरात्रि के पावन पर्व पर आज सप्तमी तिथि के दिन ग्राम प्रधान यदुनाथ यादव के नेतृत्व में दुर्गा चौक से स्थानीय सैकड़ो महिला पुरुषों का जत्था सर पर कलश लेकर दुर्गा चौक से डिहवार बाबा, गांव का भ्रमण करते हुए मालिया नदी शिव मंदिर के पास से जल भरकर पुनः वापस हुए इस दौरान ध्वनी विस्तारक यंत्र पर मां दुर्गा का गीत बज रहा था लोग माता रानी की जय, मां दुर्गे की जय, शेरावाली की जय के नारे लगा रहे थे पूरे कार्यक्रम को संचालित करने के लिए न्यू फाइव स्टार क्लब सोसायटी के अध्यक्ष यदुनाथ यादव, कोषाध्यक्ष शिवकुमार, दयाशंकर कुशवाहा, अजय भारती, नीरज यादव रामनरेश यादव शिवनारायण यादव राकेश यादव सुमित यादव उमेश यादव मनीष प्रजापति आदि लगे हुए थे।