सलैयाडी में अपना दल (यश) की मासिक बैठक, पंचायती चुनाव की रणनीति पर हुई विस्तृत चर्चा

OM PRAKASH RAWAT

सलैयाडी में अपना दल (यश) की मासिक बैठक, पंचायती चुनाव की रणनीति पर हुई विस्तृत चर्चा

आज दिनांक 12 दिसंबर 2025, शुक्रवार को सलैयाडी ग्राम पंचायत में अपना दल (यश) की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष अमर सिंह खरवार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में हरिप्रसाद शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी जोन अध्यक्ष डॉ. सरजू प्रसाद गुप्ता ने की।बैठक में वरिष्ठ अभियान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सुरेश पासवान, गोविंद प्रसाद गुप्ता, विजय गुप्ता, शशि यादव, दुर्गा प्रसाद चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, विनय चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।बैठक के दौरान आगामी पंचायती चुनाव की तैयारी, संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने, तथा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Share This Article
Leave a comment