महुली में 78वें राजा बरियार शाह मेमोरियल फुटबॉल महाकुंभ का भव्य समापन
भटगांव (छत्तीसगढ़) ने मेजबान महुली को 1–0 से हराकर जीती ट्रॉफी
विकास खंड दुद्धी के महुली में आयोजित 78वें अंतर्राज्यीय राजा बरियार शाह मेमोरियल फुटबॉल महाकुंभ का रविवार को भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले में भटगांव (छत्तीसगढ़) की टीम ने मेजबान महुली को कड़े संघर्ष में 1–0 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।नब्बे मिनट तक चले रोमांचक फाइनल मुकाबले के पहले हाफ के 28वें मिनट में भटगांव की ओर से जर्सी नंबर 7 के खिलाड़ी अनीश ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद मैच का रोमांच चरम पर पहुंच गया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने गोल करने के कई अवसर बनाए, लेकिन कहीं गेंद गोलपोस्ट से टकराई तो कहीं गोलकीपरों के शानदार बचाव ने दर्शकों को रोमांचित किया। अंत तक कोई और गोल नहीं हो सका और भटगांव ने 1–0 से जीत दर्ज की।समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी संजीव जौहरी ने विजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल जीवन का आधार है, इससे न केवल खिलाड़ियों बल्कि पूरे समाज का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि राजा बरियार शाह की यह धरती लगभग 80 वर्षों से खेल महाकुंभ की गौरवशाली परंपरा को जीवित रखे हुए है, जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस क्षेत्र से अनेक महापुरुषों ने प्रशासनिक व न्यायिक सेवाओं में देश का नाम रोशन किया है। अतिथि द्वारा विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी प्रदान की गई, वहीं उपविजेता महुली टीम को भी सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति एवं कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा!इस अवसर पर भुल्लू राम कन्नौजिया, जुबेर आलम, ब्लॉक प्रमुख रंजना मणि चौधरी, राजन चौधरी, समिति अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, दिनेश यादव, कमलेश कन्नौजिया, मनोज कन्नौजिया, दिलीप कन्नौजिया, मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी, राजनाथ गोस्वामी, वीरेन्द्र कन्नौजिया, कलामुद्दीन सिद्दीकी, मुकेश कन्नौजिया, मनीष कन्नौजिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



