शिक्षक तबादले पर अभिभावकों का विरोध

OM PRAKASH RAWAT
oplus_0

शिक्षक तबादले पर अभिभावकों का विरोध

प्रधानाचार्य को ज्ञापन देते हुए
प्रदर्शन करते अभिभावक

विंढमगंज। भारतीय इंटरमिडिएट कॉलेज में अंग्रेजी व गणित शिक्षक के अचानक स्थानांतरण के विरोध में अभिभावकों ने मंगलवार को कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए स्थानांतरण की जांच, रिक्त पदों पर नियुक्ति, जर्जर भवन के पुनर्निर्माण, विद्यालय भूमि की सुरक्षा,आय-व्यय की जांच तथा निष्क्रिय प्रबंध समिति को भंग कर विद्यालय को राजकीय दर्जा देने की मांग की। इस दौरान DIOS द्वारा फोन पर नेतागिरी न करें कहे जाने पर अभिभावक नाराज़ दिखे और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।मौके पर राकेश कुमार केसरी उर्फ़ बुल्लु, ओ.पी. यादव, सुरेंद्र पासवान, सकरार अहमद, मुन्नालाल (प्रधान), संजय गुप्ता, लवकुश चंद्रवंशी, ओम रावत, सुमन गुप्ता, हर्षित प्रकाश, अजय गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, जिदन लाल, दीपक गुप्ता, किशोर पटवा, लक्ष्मण कुशवाहा, दिलीप मौर्य, मनीष मद्धेशिया, संजय डीजे, मुन्ना पासवान, कार्तिक चंद्रवंशी, सुभाष भारती सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment