विंढमगंज में अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से लैस दुर्गा पाली हॉस्पिटल का शुभारंभ

oplus_2097152

विंढमगंज में अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से लैस दुर्गा पाली हॉस्पिटल का शुभारंभ

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज 

विंढमगंज/सोनभद्र।

विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह कोन मोड़ के समीप सोमवार को दुर्गा पाली हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। अस्पताल का उद्घाटन डॉ. सिद्धार्थ शंकर मिश्रा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी और ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे।शुभारंभ अवसर पर डॉ. सिद्धार्थ ने कहा, “यह क्षेत्र आदिवासी और ग्रामीण आबादी वाला है जहाँ लंबे समय से एक अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। दुर्गा पाली हॉस्पिटल इस कमी को दूर करेगा।” उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से अपील की कि “मरीजों को सुलभ, सस्ता और गुणवत्ता से भरपूर इलाज मिले, यही इस हॉस्पिटल की प्राथमिकता होनी चाहिए।”हॉस्पिटल के संचालन का दायित्व संभाल रहे डॉ.कृष्णा शर्मा ने बताया कि, “यहाँ मरीजों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे उन्हें दूर अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीण आमतौर पर अपने नजदीक इलाज करवाना चाहते हैं, लेकिन विश्वास और गुणवत्ता के साथ। हमारा प्रयास रहेगा कि मरीजों को बेहतर इलाज मिले और कोई यह महसूस न करे कि उनका शोषण हो रहा है।”डॉक्टर विकास कश्यप ने बताया कि भविष्य में सुविधाओं का और विस्तार किया जाएगा। “यहाँ 24 घंटे इमर्जेंसी सेवा उपलब्ध रहेगी और मरीजों को प्रथम परामर्श (First Consultation) निशुल्क दिया जाएगा।”इस अवसर पर स्थानीय समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि ऐसे चिकित्सा संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के लिए वरदान साबित होते हैं। इस मौके पर डॉ आंनद कुमार,सुनील मौर्या,दिपक कुमार राजेश चंद्रवंशी, डॉ मृत्युंजय आदि मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version