विंढमगंज क्षेत्र के 6 बच्चों का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन
विंढमगंज थाना क्षेत्र के 6 छात्र -छात्राओं का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। ईष्ट मित्रों व परिचितों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। एन के कोचिंग के सर नंदकिशोर यादव ने बताया कि जेम्स दुद्धी , शिशु मंदिर विंढमगंज विद्यालय से दो छात्राओं का चयन हुआ है, जिसमें मृदुल कृष्ण पुत्र ब्रह्मदेव यादव व चंदन कुमार पुत्र रामकिशुन ग्राम कोलिनडूबा एन के सर ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हमारे कोचिंग से दो बच्चों ने नवोदय विद्यालय में चयन हुआ कुल अब तक 13 बच्चों का चयन हो चुका है वहीं नागेन्द्र पाल सर मेदनीखाड ने बताया हमारे मार्गदर्शन में ग्राम स्वराज विद्या मंदिर मेदनीखाड़ से रामलाल यादव पुत्र श्री शंकर प्रसाद यादव, हरिओम पुत्र श्री पंचम सिंह,सी०वी० रमन पब्लिक स्कूल विण्ढमगंज से खुशी पुत्री शशि प्रकाश कक्षा 6 के लिए के लिए सिलेक्शन हुआ है, मंजू कुमारी पुत्री श्री नंदलाल सिंह का कक्षा 9 के लिए सलेक्शन हुआ है।हमें बड़ी खुशी है कि बच्चों ने हमारे क्षेत्र के गांव का नाम रोशन किया है हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।