होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न 

OM PRAKASH RAWAT
Oplus_16908288

होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

अबीर गुलाल एक दुसरे को लगाते हुए

विंढमगंज थाना क्षेत्र में रंगोत्सव का त्यौहार आपसी-भाईचारे का होली शांतिपूर्ण सम्पन्न हो हुआ, लोगों ने एक-दूसरे को रंग,अबीर व गुलाल लगाकर होली मनाई। साथ ही बड़ो से आशीर्वाद लिया। वहीं धरती डोलवा,मुडीसेमर, सलैयाडीह, कोलीनडूबा, मेदनीखाड सहित अन्य स्थानों पर कपड़ों को फ़ाड़ कर होली मनाई गयी वही बुटबेड़वा के अंबेडकर नगर में पुराने रीति रिवाज के अनुसार झाल,ढोल, अबीर रंग से गले मिलकर आशीर्वाद लिया वही शाम शाम को एक दुसरे के घरों में जाकर बड़ों से आशीर्वाद लिया अतिथियों को पुआ पुड़ी,गुजीया दहीवाडा इत्यादि मिष्ठान्नों से स्वागत किया वहीं कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा आपसी सोहार्द बिगाड़ने में लगे लोगों को प्रशासन द्वारा रोका गया तो प्रशासन से भी झड़प हुई प्रशासन चिन्हित कर असामाजिक तत्वों पर कर सकते है कार्रवाई वहीं विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने दलबल के साथ पूरे दिन शांतिपूर्ण होली क्षेत्र में संपन्न कराने में जुटी रही वहीं ।

होली खेलते लोग
Share This Article
Leave a comment