ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से मारी टक्कर

OM PRAKASH RAWAT

ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से मारी टक्कर


विंढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल गांव एन एच 75 रोड पर ट्रक ने बाइक सवार को पिछे से मारा टक्कर बाएं हाथ के हथेली में चढ़ा टायर गंभीर रूप से घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार उदय कुशवाहा उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र चंद्रमण कुशवाहा निवासी चैनपुर थाना नगर उंटारी झारखंड है।अपने पुत्री जो छत्तीसगढ़ वाटफनगर में रहती हैं उसे और अपनी नतनी को लेकर बाइक से घर आ रहे थे कि जैसे ही विंढमगंज घिवही गेट के कुछ दुरी पर पहुंचे ही थे की पिछे से अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे बेटी और नतनी दुसरी और गिरे और खुद वे ट्रक के टायर तरफ गिरे जिससे उनका बाएं हाथ के हथेली पर ट्रक की टायर चढ़ गई उनका पुरा हाथ के हथेली चकनाचूर हो गया वहीं बेटी नतनी को भी चोटे आई है ।ट्रक बड़ी रफ्तार से भाग गया हल्ला हो करने पर राहगिरो ने सैल फोन से परिजनो को सुचित किया आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया जिसे तीनों को प्राथमिक इलाज कर उदय कुशवाहा को बेहतर इलाज हेतु डाल्टनगंज अस्पताल में रेफर कर दिया।

Share This Article
Leave a comment