छत्तरपुर गांव में जरूरतमंदों में कंबल वितरण

OM PRAKASH RAWAT
Oplus_131072

विंढमगंज थाना क्षेत्र के छत्तरपुर गांव में  

पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव के सहयोग से गरीब असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण का कार्यक्रम हुआ। कंबल वितरण के दौरान समाजवादी पार्टी के युवा नेता शिव कुमार यादव ने बताया कि ठंड के मौसम में गर्म कपड़े पाकर जब जरूरतमंद लोगों के चेहरे में मुस्कान और दिल में सुकून मिलता है ऐसे पल का साक्षी बनना मनुष्य के लिए सर्वाधिक श्रेष्ठ पल माना जाता है

वृद्ध महिला को कंबल देते हुए शिव कुमार यादव 

शिव कुमार यादव ने कहां की छत्तरपुर गांव में अभी तक शासन प्रशासन से ठंड से बचने का कोई उपाय नहीं किया गया इसी को देखते हुए हमने समाजवादी पार्टी के पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष से बात रखी तो उन्होंने तुरंत कंबल बांटने को दिया और कहां की गांव में और कोई समस्याएं हैं तो साझा करें उसे भी निदान करने का प्रयास करुंगा। आगे भी कंबल वितरण किया जाएगा मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं हम सभी को निरंतर सहयोग करना चाहिए इस मौके पर दशरथ भारती,अजय यादव,विजय यादव, लालजी भारती, इंद्रेश यादव सहीत अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment