ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंस कर बर्बाद हो रहे युवा, – ऑनलाइन गेम से आर्थिक नुकसान

OM PRAKASH RAWAT

सोनभद्र के विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं को ऑनलाइन गेम या जुआ बर्बादी की गर्त में धकेल रहा है। उन्हें लगता है जैसे वो ऑनलाइन जुआ खेल कर जल्द ही लखपति या करोड़पति बन जाएंगे। इस चक्कर में वो सारा काम धंधा छोड़ कर पागलों की तरह गेम के पीछे ही लगे रहते हैं। ये जुआ विभिन्न गेमों के नाम पर ऑनलाइन चलाया जा रहा है। ऑनलाइन जुआ-सट्टा खिलाकर कंपनियां युवाओं और बच्चों में जुआ खेलने की लत लगा रही है।

कुछ समय पहले एक व्यक्ति तीन लाख लोन लेकर हार गया रोजाना कोई न कोई बड़ी रकम हार रहा है गेम का प्रचार प्रसार कुछ स्थानीय लोग कुछ कमीशन के चक्कर में एजेंट बनकर गेम का प्रमोट कर रहे हैं यहां तक ह्वाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ कर प्रलोभन वाले गेम खेलने की लत लगा रहे हैं समय रहते इसे नहीं रोका गया तो कितने लोग बर्बाद हो जाएंगे रोज मजदुरी करने वाले भी इस गेम के लत में पड़ गए हैं घर चलाने के पैसा नहीं बच रहा घर में कलह हो रहा है वहीं इंडियन बैंक के मैनेजर राज ने बताया कि डिजिटल युग में ऑनलाइन फ्रॉड भी तेजी से बढ़ रहा है। हैकर्स गेम्‍स ऐप के माध्‍यम से तरह तरह के लुभावने ऑफर देकर लोगों का जरुरी डाटा चुरा लेते हैं। इससे आपका खाता भी खाली हो सकता है। वहीं कई ऐसे ऑनलाइन गेमिंग ऐप्‍स हैं जिनका उपयोग करने पर आपसे अधिक पैसा ले लेते हैं या फिर इसके बदले में आपका जरुरी डाटा दूसरे प्‍लेटफॉर्म को देते हैं। इससे बचना चाहिए।

Share This Article
Leave a comment