संदिग्ध बच्चो ने सीसी कैमरा को तोड़ने का कीया प्रयास सीसी कैमरा फुटेज कैद

OM PRAKASH RAWAT
Oplus_131072

संदिग्ध बच्चो ने सीसी कैमरा को तोड़ने का कीया प्रयास सीसी कैमरा फुटेज कैद

विंढमगंज/सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र में इन दिनों चोर हुए सक्रिय इसी क्रम में बीती रात्रि शुक्रवार को सायं 7: 30 बजे के लगभग व्यवसाई पप्पू जायसवाल के दुकान पर तीन चार बच्चों के करामात सीसी कैमरे की फुटेज से सनसनीखेज घटना सामने आई है। दुकान में चोरी के नीयत से आए चार बच्चे सीसी कैमरा को तोड़ते हुए दुकान की ग्रिल पर चढ़कर 

कैमरा हटाते हुए । इस पूरी घटना का लाइव वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चार मासूम चोर ने कैसे चोरी की कोशिश की जा रही है जो ग्रिल चैनल पर मुंह ढक करके चढ़ा हुआ है कैमरे को तोड़ने के लिए कैमरों को पत्थर से तोड़ने की नाकाम कोशिश की जा रही है। इस घटना की जानकारी व्यवसाई पप्पू जायसवाल ने पुलिस को जानकारी दी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार बच्चों को पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा। इसके पिछे और कोई संलिप्त हैं जांच के बाद पता चल पाएगा। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों को चोरी का भय सताने लगा है। जबकि चोरों ने सप्ताह भर में कई जगह चोरी करने का प्रयास तथा दो दिन पूर्व स्थानीय निवासी के घर में चोरी भी हुआ जिसको लेकर क्षेत्र के निवासी तथा व्यवसाई लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा को लेकर और व्यवस्था सख्त करने की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment