आग तापने के दौरान साड़ी में लगी आग, महिला झुलसी, रेफर
विंढमगंज थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी पुजा देवी उम्र 30 पत्त्नी विजय कुमार पशु विभाग में कार्यरत हैं शाम को घर में आग ताप रही थी की नाइटी में आग लग गई जिसमें वह बुरी तरह झुलस गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह आग ताप रही थीं। की नाइटी में आग पकड़ ली और स्वेटर में भी आग पकड़ ली उनका शरीर जलने लगा। उनके शोर मचाने पर घर के लोग पड़ोसी वहां पहुंचे तथा आग को बुझा कर उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज अस्पताल लाया, जहां उपचार किया तथा उन्हें बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया।