शौचालय टैंक की पटीया टुटने से दो बच्चों की मौत

OM PRAKASH RAWAT

शौचालय टैंक की पटीया टुटने से दो बच्चों की मौत

रोते बिलखते परिजन

विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत केवाल गांव में आज शाम करीब चार बजे घर के पास खेलते समय दो बच्चे शौचालय के सेफ़्टी टैंक की पटीया टुटने से समा गए। जिससे दोंनो बच्चों अचेत हो गऐ। घटना की सूचना मिलते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन दोनों बच्चों को लेकर दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए जहां डॉक्टर ने देखते हैं मृत्यु घोषित कर दिया
मंगलवार की शाम करीब चार बजे केवाल गांव में अपने घर के समीप बच्चे खेल रहे थे। उसी वक्त शौचालय का सेफ़्टी टैंक का पटिया टूट गया। जिसके वजह से दोनों बच्चे टंकी में डूब गए। ग्रामीणों के मुताबिक सेफ्टी टैंक के पटिया टूटने के बाद ऊपर से बच्चों के शरीर पर गिर गया। जिससे। बच्चे बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए। परिजनों ने दोंनो बच्चों को सीएचसी दुद्धी लाया।। जहाँ चिकित्सकों ने सौरभ कुमार 5 वर्ष पुत्र राधेश्याम, अंकित 5 वर्ष पुत्र भगवान दास निवासी केवाल को मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गई।परिजन दोनों बालक के शव को पोस्टमार्टम कराए बिना ही घर ले आए। राधेश्याम को बड़ी मन्नत के बाद तीन बेटी के बाद एक बेटा हुआ था मां पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों घरो में मातम पसरा हुआ है।

Share This Article
Leave a comment