9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाए जाने को लेकर हुई बैठक संपन्न 

OM PRAKASH RAWAT

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाए जाने को लेकर हुई बैठक संपन्न

(दुद्धी सोनभद्र )कस्बा दुद्धी से सटे हुए मल्देवा गांव के रानी दुर्गावती स्मारक स्थल पर आज बुधवार की दोपहर में विश्व आदिवासी दिवस मनाए जाने को लेकर आदिवासियों की बैठक आहूत की गई जिसमें कार्यक्रम को मनाए जाने के रूपरेखा को तय किया गया, बैठक में आदिवासी समाज के कार्यक्रम के क्रम में चर्चा की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता फौजदार परस्ते के द्वारा की गई, बैठक में कहा गया कि प्रत्येक जगह से डीजे बाइक, ढोल नगाड़े व घुंघरू मांदर, पैजन के साथ जुलूस के माध्यम से 9 अगस्त को 12:00 बजे दिन में तहसील प्रांगण में सभी आदिवासी समाज पहुंचे, जिससे कार्यक्रम को आगे गति मिल सके, वही कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन एवं अन्य पार्टी गण के लोग भी उपस्थित रहेंगे, कार्यक्रम का संचालन सुखदेव पोयाम वकील के द्वारा किया गया, इस मौके पर देव कुमार आयाम ब्रह्म सिंह रामधनी सिंह राजवीर सिंह आयाम मनधारी आयाम अयोध्या अवधेश कुमार आयाम रामपाल सिंह दुनिया सिंह कोरचो सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Share This Article
Leave a comment