नवरात्रि पर विंढमगंज में मां कुष्मांडा की पूजा, भारी भीड़ उमड़ी

विंढमगंज (सोनभद्र)। नवरात्रि के चौथे दिन राम जानकी मंदिर में मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना विधि-विधान के साथ की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भजन-कीर्तन के पश्चात दिव्य आरती संपन्न हुई।

मंदिर परिसर में पुजारी हृदयानंद दुबे व नंदलाल तिवारी ने वेद मोहनदास ब्रह्मचारी जी के नेतृत्व में मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजन कराया। आरती के बाद श्रद्धालुओं में हलुआ-पूड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर परिसर में सजाया गया भव्य पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।इसी क्रम में पूर्वजों के जमाने से चली आ रही रामलीला का आयोजन भी रामलीला फड़ प्रांगण में किया गया, जहां भारी भीड़ उमड़ी।पूरे पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन मुस्तैद दिखा। वहीं राम नवमी सेवा समिति के अध्यक्ष ओम रावत, हर्षित प्रकाश, उज्जवल केशरी, ओपी यादव, अरविंद गुप्ता, लवकुश, जीते शर्मा, कार्तिक चंद्रवंशी, सत्यम जायसवाल, अमरेश केशरी, प्रेम कुशवाहा, सुमन गुप्ता, राजू गुप्ता, संजय गुप्ता, राजकमल गुप्ता, आदित्य गुप्ता, विनोद जायसवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता व्यवस्था में सक्रिय रहे।