दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

विंढमगंज (सोनभद्र)। शारदीय नवरात्र एवं दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्र शेखर सिंह ने बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों, पूजा समिति, रामलीला समिति एवं डीजे संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्र के दौरान प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करेगा।उन्होंने कहा कि अश्लील गीतों पर प्रतिबंध रहेगा तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। जुलूस पूर्व निर्धारित मार्ग से ही निकलेगा और नई जगह पर मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं होगी। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।बैठक में दोनों समुदायों के लोगों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।