गायत्री परिवार के तत्वावधान में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

OM PRAKASH RAWAT
Oplus_16777216

गायत्री परिवार के तत्वावधान में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

आंख का परिक्षण करते 

विंढमगंज। पंचायत भवन सलैयाडीह में आज गायत्री परिवार के तत्वावधान में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट, जानकी कुंड चित्रकूट (सतना, मध्यप्रदेश) से पहुँची पाँच सदस्यीय चिकित्सक टीम ने मरीजों का नेत्र परीक्षण किया।शिविर में लगभग 100 लोगों की जांच की गई, जिसमें 31 जरूरतमंदों को मुफ्त चश्मा वितरित किया गया। वहीं 35 मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु किया गया, जिन्हें बस द्वारा आज ही जानकी कुंड चित्रकूट रेफर कर दिया गया।कार्यक्रम के दौरान मरीजों की सहायता में गायत्री परिवार के हुलास राम यादव, रामदास कुशवाह, ओपी यादव, अनुकुल चंद्र, लवकुश चंद्रवंशी, जिंदल लाल, अनुराग कुमार, सूरज शर्मा आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment