मां काली मंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण की छठी

OM PRAKASH RAWAT

मां काली मंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण की छठी

OM RAWAT wyndhamganj 

विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह स्थित मां काली मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की छठी उत्सव धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बाल रूप में लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना की और आरती में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।मंदिर के पुजारी राजू रंजन तिवारी ने बताया कि जन्माष्टमी के छह दिन बाद छठी का पर्व मनाया जाता है। हिंदू परंपरा में जब किसी बच्चे का जन्म होता है, तो उसके छह दिन बाद षष्ठी संस्कार किया जाता है। इसी तरह जन्माष्टमी के बाद भगवान श्रीकृष्ण की छठी मनाने की परंपरा है।कार्यक्रम में अशोक जायसवाल, सियाराम गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजन के बाद श्रद्धालुओं को कढ़ी-चावल एवं अन्य प्रसाद वितरित किया गया।आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति के सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही

 

 

Share This Article
Leave a comment